NEWS

राजू श्रीवास्तव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, दोस्त-रिश्तेदार होंगे शामिल

राजू श्रीवास्तव की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, दोस्त-रिश्तेदार होंगे शामिलपरिवार ने जो नोट जारी किया है उसमें लिखा है- ‘कल तक जो हम सबको हंसाते थे, आज वह हमें रुलाकर चले गए। हास्य सम्राट श्री राजू श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से कला जगत में अपूर्णिय श्रति हुई है’।

नेहा पाठक

नई दिल्ली। 21 सितंबर को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने अंतिम सांस ली। 42 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे. कार्डियक अरेस्ट के चलते राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। गुरुवार (22 सितंबर) को दिल्ली के निगमबोध घाट में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया गया। राजू के भाई ने मुखाग्नि दी। राजू श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार के बाद अब उनका परिवार मुंबई लौटने वाला है। जहां कॉमेडियन के लिए रविवार को प्रेयर मीट रखी गई है।

25 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने शनिवार को कहा कि हास्य कलाकार की याद में 25 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। श्रीवास्तव का 41 दिन तक भर्ती रहने के बाद बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-दिल्ली में निधन हो गया था। श्रीवास्तव के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान में परिवार ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा रविवार को इस्कॉन-जुहू में शाम चार बजे से शाम छह बजे तक होगी।

21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने अंतिम सांस ली

दिल्ली में एक होटल के जिम में कसरत के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद 58 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन को 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. बृहस्पतिवार को दिल्ली में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, पुत्री अंतरा और पुत्र आयुष्मान हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button