भाषा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन

अनुराधा सिंह
लखनऊ। भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के माननीय कुलपति प्रो0. एन0 बी0 सिंह के मार्गदर्शन में एन0एस0एस0 इकाई- 4 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभय कृष्णा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्वयं सेवकों ने देश भक्ति, समाज सेवा, अनेकता में एकता एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर नाटक, नृत्य, भाषण, गायन एवं पोस्टर के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। तत्पश्चात सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान,महिमा एवं ख़ुशबू विजयी रही तथा भाषण प्रतियोगिता में बुतूल, अर्शी एवं शम्भवी ने बाज़ी मारी।

इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय के पूर्व एन0एस0एस0 समन्वयक डॉ. नीरज शुक्ल एवं कार्यक्रम अधिकारी, प्रो0 चंदना डे, डॉ0 तनु डंग, डॉ0 अभय कृष्णा, डॉ0 पूनम चौधरी, डॉ0 अब्दुल हफीज, डॉ0 मो० शारिक , डॉ0 आज़म अंसारी को प्रो सोबान सईद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो सैयद हैदर अली, निदेशक आइ0 क्यू0 एसी0 एवं डॉ0 जावेद अख्तर समन्वयक एन0एस0एस0 द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो० संजीव त्रिवेदी, डॉ0 मानवेंद्र सिंह, डॉ0 तस्लीम जमाल, डॉ0 श्वेता शर्मा डॉ0 निधि सोनकर एवं विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।