मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने कई दिग्गज पहुंचे सैफई
सौरभ शुक्ला
लखनऊ / सैफई। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और भारतीय राजनीति में समाजवादी विचारधारा के हस्ताक्षर मुलायम सिंह यादव का सोमवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोमवार शाम ही करीब 5 बजे उनका पार्थिव शरीर इटावा जिले में उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचा। यहां उनके समर्थकों की भारी भीड़ रात में भी डटी रही। मंगलवार को दोपहर बाद करीब 4 बजे मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले देश भर के जाने-माने लोग उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
मुलायम सिंह यादव को विदाई देने न केवल बड़ी संख्या में समर्थक जुटे बल्कि दूसरे राज्यों के नेता भी पहुंचे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव भी अखिलेश यादव के साथ नेता जी के अंतिम संस्कार की तैयारी से लेकर आखिरी पलों तक मौजूद रहे। सैफई के अंत्येष्टि स्थल मेला मैदान पर इस मौके पर आम के साथ-साथ खास लोग भी पहुंचे। मुलायम सिंह यादव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान वह अखिलेश यादव के पास बैठकर उन्हें दिलासा देते नजर आए। मौर्य ने अखिलेश का हाथ पकड़ रखा था, बाद में ब्रजेश पाठक भी अखिलेश के कान में कुछ कहते उन्हें समझाते नजर आए। मुलायम सिंह यादव का व्यक्तित्व दलगत राजनीति से ऊपर था। उनके मित्र पक्ष, विपक्ष दोनों में थे। उनकी अंतिम यात्रा में सभी दलों, सभी क्षेत्रों से उनके मित्र उन्हें मिलने आए।
राजनाथ सिंह, अनिल अंबानी, अभिषेक बच्चन समेत दर्जनों दिग्गजों ने किए अंतिम दर्शन
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए सैफई में दिग्गजों का पहुंचना जारी है। अंत्येष्टि से ठीक पहले अंतिम दर्शन के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार और अभिनेता अभिषेक बच्चन और अनिल अंबानी ने मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन किए।