NEWS

Building Collapsed in Delhi: दिल्ली के भजनपुरा में गिरी इमारत, बचाव अभियान जारी

नेहा पाठक
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक इमारत ढह गई. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची टीम यहां बचाव कार्य में जुटी हुई है. आसपास के लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं. बिल्डिंग में कितने लोग थे, थे भी या नहीं… इमारत कैसे गिरी और कितनी पुरानी थी, इसकी जानकारी अभी मिल पाई है। इस बारे में अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी दी है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विजय पार्क में इमारत गिरने के संबंध में कॉल दोपहर 3.05 बजे प्राप्त हुई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने कहा, “अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान में जुटे हैं।

दिल्ली में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कई मौकों पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। आज इस बिल्डिंग को लेकर कोई चेतावनी दी गई थी या नहीं, ये अभी सामने नहीं आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button