NEWS

श्री राधारमण सेवा भाव ट्रस्ट ने किया ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन

राधा कृष्ण की फूलों की होली ने सभी का मोह लिया मन ,भजन गायक अमित कुमार के सुंदर भजनों पर झूम उठे भक्त

नेहा वर्मा
कानपुर नगर। खलासी लाइन स्थित लोक से सेवक मंडल शास्त्री भवन में श्री राधा रमण सेवा भाव ट्रस्ट की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रोफ़ेसर इंद्र मोहन रोहतगी, दीपक मालवीय, श्याम जी, डॉ अर्चना विश्नोई और संगीता पाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

श्री राधा रमण सेवा भाव ट्रस्ट की संस्थापिका संध्या पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में भजन गायक अमित कुमार द्वारा राधा कृष्ण के होली मिलन के प्रेम भाव से भरे भजन गाये गए। इसके साथ ही राधा कृष्ण व गोपियों के रूप में प्रीमियर डांस ग्रुप द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई और राधा कृष्ण की फूलों की होली खेली गई। जिसने आए हुए सभी दर्शकों और अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम को साकार बनाने के लिए “धमक डिटर्जेंट” के सहयोग से हुआ l
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने भारत देश की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना और उसका प्रचार प्रसार करना है।
इसका कार्यक्रम में मुख्य रुप से टीम में कृति गंगवानी, शिवकमल, अमित कुमार (बंटी) उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button