NEWS

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा कल्याण द्वार महिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संध्या सिंह

कानपुर देहात। आज दिनांक 11 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर युवा कल्याण द्वार महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फूलेश्वर महादेव इंटर कॉलेज ररुआ सरवनखेड़ा कानपुर देहात में किया गया। जहां कॉलेज की अनेक टीमो व महिला मंगल दल के सदस्यो द्वारा भी प्रतियोगिताओ में भाग लिया गया। ग्राम ररुआ की बालिकाओ ने कबड्डी प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्ति की वही दुसारी स्थान पर ग्राम दुआरी की बालिकाएं रही। साथ ही 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति पाल, द्वितीय स्थान दिव्य पाल, तीसरे स्थान सोनी पल ने प्राप्त किया। विद्यालय में अनेक प्रतियोगिता हुई।

विजेता और उपविजेता बालिकाओ को जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव, विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती मंजू सिंह व समाज सेविका दीपिका सिंह सेंगर जी के द्वारा ट्रैफि और मेडल देकर सम्मान किया गया। समाज सेविका दीपिका सिंह सेंगर ने बालिकाओ को शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता का आयोजन क्षत्रिय युवा कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, व्यायाम अधिकार जितेंद्र कुमार, कॉलेज के पीटीटी श्री मधुरेश कुमार शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, अमित कुमार के सहयोग से सफलता पुर्वक संपन्न हुआ प्रतियोगिता में कॉलेज के शिक्षक गण व प्रांत रक्षक दल विभाग के जवान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button