भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक बोले…
समय टुडे डेस्क। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का हाल जानने के लिए पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहारनपुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चंद्रशेखर से बंद कमरे में मुलाकात की और चंद्रशेखर को भरोसा दिलाया कि वह सभी उनके साथ हैं। इस दौरान दोनों ने मीडिया से दूरी ही रखी। भीड़ के बीच कड़े सुरक्षा घेरे में उन्हे पुलिस गाड़ी से उतरने के बाद चंद्रशेखर के वार्ड तक लेकर गई। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने की काफी कोशिश भी लेकिन भीड़ काफी होने की वजह से कोई संवाद ठीक से स्थापित नहीं हो सका।
बजरंग पूनिया ने कहा कि ये जातिवाद का मुद्दा नहीं है। चंद्रशेखर समाज को सुधारने के लिए आवाज उठाते हैं वो किसी जातिवाद को बढ़ावा नहीं देते हैं। इसलिए इस मामले को जातिवाद के चश्मे से नहीं देखना चाहिए। यह हमला निंदनीय है। जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ा जाए। साक्षी मलिक ने कहा कि मैं ये नहीं बता सकती कि इसके पीछे क्या कारण है लेकिन ये कहूंगी कि ये घटना गलत है निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मैं बस यही कहूंगी कि जल्द से जल्द दोषियों को सजा दी जाए।
बजरंग पूनिया करीब 12:30 बजे अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में रात से ही काफी भीड़ जमा है। सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से यहां काफी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। लगातार एक के बाद एक वीआईपी चंद्रशेखर से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। अब पहुंची साक्षी मलिक ने कहा कि चंद्रशेखर सभी के दुख में खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला बेहद निंदनीय हैं। हम चंद्रशेखर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और यूपी सरकार से मांग करते हैं कि जल्द हमलावरों को पकड़ा जाए।