NEWS

रोहतास DM धर्मेंद्र कुमार ने BPSC अधिकारी अनु कुमारी से रचाई दूसरी शादी

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बिहार प्रशासनिक सेवा की अधिकारी व कृषि विभाग पटना में ओएसडी के पद पर कार्यरत अनु कुमारी से शादी कर ली। डीएम की यह दूसरी शादी है। इंटरनेट मीडिया पर दोनों अधिकारियों की शादी की तस्वीर आने के बाद जिलेवासी बधाई भी दे रहे हैं।

सासाराम/रोहतास। रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बिहार प्रशासनिक सेवा की अधिकारी व कृषि विभाग पटना में ओएसडी के पद पर कार्यरत अनु कुमारी से शादी कर ली। डीएम की यह दूसरी शादी है। इंटरनेट मीडिया पर दोनों अधिकारियों की शादी की तस्वीर आने के बाद जिलेवासी बधाई भी दे रहे हैं। अनु की पहली पोस्टिंग भी रोहतास में परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता के रूप में वर्ष 2019 में हुई थी। परिक्ष्यमान अवधि पूर्ण होने के बाद वे यहां सामान्य, स्थापना, शस्त्र समेत अन्य विभागों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्य की। इसी वर्ष उनका तबादला पटना कृषि विभाग में ओएसडी के पद पर हो गया।

वहीं, बिहार कैडर के वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार नालंदा जिले के निवासी हैं। उनकी पहली शादी 11 मार्च 2015 को वत्सला सिंह से हुई थी। जमुई डीएम रहने के दौरान वत्सला सिंह से तलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार की जीवन संगिनी बनीं अनु पाण्डेय की छवि तेज तर्रार अधिकारी के रूप में होती है। जानकारी के अनुसार, अनु पाण्डेय वर्तमान में पटना में कृषि विभाग में ओएसडी के पद पर तैनात हैं।

जनवरी 2021 से रोहतास डीएम के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार की अधीनस्थ रहीं सीनियर डिप्टी कलेक्टर अनु कुमारी से उनकी पहचान हुई। कार्य के प्रति गंभीर व संवेदनशील अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली अनु से वे काफी प्रभावित व आकर्षित हुए।

जब बच्चों के साथ डीएम साहब ने खाया खाना
रोहतास डीएम स्कूलों में औचक निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान भोजन की जांच के लिए खुद स्कूल के बरामदे में बैठकर बच्चों के साथ मिड डे मील का स्वाद चखा था। डीएम साहब को बच्चों के साथ मिड डे मील खाते देख ग्रामीण भी उनके कायल हो गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button