NEWS

बृजभूषण के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न मामला: बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की है

नेहा पाठक
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दायर चार्जशीट में इस बीजेपी सांसद पर पीछे करने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि उन्हें कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे बृजभूषण की घटना स्थल पर मौजूदगी साबित होती है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में चार तस्वीरें दी हैं।

बृजभूषण सिंह की मुश्किलें बढ़ीं
चार्जशीट में जो तस्वीरें दी गई हैं उसमें बृजभूषण सिंह शिकायत करने वाली महिलाओं में से एक की ओर कदम बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। महिला पहलवान के मुताबिक जिस जगह उनके साथ शोषण हुआ वहां पर बृजभूषण सिंह के फोन लोकेशन से उनके वहां होने की पुष्टि हुई है। हालांकि अशोका रोड स्थित बृजभूषण सिंह के घर और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑफिस के सीसीटीवी में घटना से जुड़ा कोई वीडियो सामने नहीं आया है। न ही दोनों जगह के विजिटर रजिस्टर में पहलवानों के नाम हैं।

कॉल रिकॉर्ड और तस्वीरें बृजभूषण सिंह के खिलाफ
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पुलिस के नोटिस के जवाब में चार फोटोग्राफ दिए हैं। यह तस्वीरें कजाकिस्तान में हुए टूर्नामेंट की हैं। तस्वीरों और कॉल डिटेल रिकॉर्ड से साबित हुआ है कि छह में से पांच रेसलर्स ने जिस जगह पर यौन शोषण होने की बात कही है वहां बृजभूषण सिंह मौजूद थे।

पहली रेसलर
आरोप – मेडल जीतने के बाद कोच मुझे बृजभूषण सिंह से मिलाने लेकर गए जहां उन्होंने मुझे जबरदस्ती गले लगाया। मेरे एक हाथ में झंडा था लेकिन मैंने दूसरे हाथ से कोशिश की। फिर भी वह नहीं हटे। जब मैं रेसलिंग लीग में मैच हारी वहां भी उन्होंने 15-20 सेकंड के लिए मुझे जबरदस्ती गले लगाया।

सबूत – दो फोटो में आरोपी रेसलर की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। टूर्नामेंट के वीडियो भी यह साबित करते हैं कि बृजभूषण वहां मौजूद थे।

दूसरी रेसलर
आरोप – मुझे मेरे कोच के साथ रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑफिस बुलाया गया था। बृजभूषण सिंह कुर्सी पर बैठे थे और मुझे नीचे बैठने को कहा। मैंने उन्हें अपनी इंजरी के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा।

सबूत – जिस दिन यह घटना हुई उस दिन शिकायत करने वाली पहलवान के कोच के फोन का लोकेशन दिल्ली के अशोका रोड का था। यह वही जगह है जहां रेसलिंग फेडरेशन का ऑफिस है।

तीसरी रेसलर
आरोप – ‘मैं फोटो लेने के लिए आखिरी लाइन में खड़ी थी। आरोपी आया और मेरे साथ खड़ा हो गया। उन्होंने अपना हाथ मेरे कमर के नीचे के हिस्से पर रखा। जब मैंने हाथ हटाया तो उसने कंधे पर जबरदस्ती हाथ रख दिया। इसके बाद मैं आगे आ गई’

सबूत – पुलिस के पास इवेंट की तस्वीरें मौजूद हैं जहां लड़की आगे की लाइन में बैठी हुई दिख रही थी जबकि बृजभूषण सिंह आखिरी लाइन में थे।

चौथी रेसलर
आरोप – ‘मैं मैट पर लेटी थी, बृजभूषण सिंह ने मेरी मर्जी के बिना मेरी टी शर्ट उठाई और हाथ छाती से लेकर पेट तक फेरने लगे। मुझे कमरे में बुलाया, दरवाजा बंद किया और और संबंध बनाने की कोशिश की।’

सबूत – तस्वीरों में शिकायत करने वाली पहलवान बृजभूषण सिंह के साथ खड़ी नजर आ रही है। इन तस्वीरों से बृजभूषण सिंह के वहां होने की पुष्टि होती है.

पांचवीं रेसलर
आरोप – बृजभूषण सिंह मुझे अपने घर वालों से बात कराते थे। उन्होंने मुझे अपने बिस्तर के पास बुलाया और बिना मेरी मर्जी के जबरदस्ती गले लगाया। उन्होंने मुझे सपलिमेंट देने के बदले में सेक्सुअल फेवर मांगे

सबूत – डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजा गया है जिसके मुताबिक इवेंट के आयोजन को तस्वीरें भेजनी थी, इसके अलावा उनसे होटल नंबर भी मांगा गया था। हालांकि अब तक कोई सबूत नहीं दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button