लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटने वाले ही कर रहे हैं उसकी हत्या, पश्चिम बंगाल हिसा पर CM योगी ने ममता पर किया वार
सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी में हमने निगम चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव तक कराए पर एक भी जगह हिंसा की घटना सामने नहीं आई। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में मतगणना के दिन भी कई लोग मारे गए।
सौरभ शुक्ला
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाम की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बहाने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 3 महीने पहले नगर निगम चुनाव करवाए हैं। इसमें साढ़े 4 करोड़ मतदाताओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन चुनाव के दौरान कहीं कोई धांधली और हिंसा नहीं हुई। ना ही कोई बूथ कैप्चरिंग हुई। साथ ही किसी की जान भी नहीं गई। वहीं, पश्चिमी बंगाल के पंचायत चुनाव में मतदान के दिन लोगों की मौत हुई है। यही नहीं, काउंटिंग के दिन भी निर्दोष लोग मारे गए हैं। ये लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते है। जो लोग लोकतंत्र को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं सबसे ज्यादा लोकतंत्र की बात करते हैं।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में निकाय चुनाव हुए। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हुआ, लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई। यहां तक कि 2022 में 403 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव में भी कोई हिंसा नहीं हुई थी। इसके साथ ही पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यहां पहले हिंसा ना होती रही हो, पहले बहुत हिंसा होती थी। 2017 से पहले चुनाव शांतिपूर्ण और सुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न करना एक सपना हुआ करता था।
510 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
योगी ने गुरुवार को यूपी लोक सेवा आयोग और यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से चयनित 510 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसमें सचिवालय प्रशासन विभाग के 199 समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी, परिवहन विभाग में 183 कनिष्ठ सहायक और निर्वाचन विभाग में कनिष्ठ सहायक के लिए 128 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है। नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 साल के भीतर लगभग 6 लाख सरकारी भर्ती कर चुके हैं।
डेढ़ साल में 55 हजार नियुक्ति पत्र बांटे
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2021 से 16 नियुक्ति पत्र कार्यक्रम हो चुके हैं। 2021 से 2023 तक यानी डेढ़ साल में 55 हजार के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि जब कोई चुनौती हमारे सामने आती है तो जो व्यक्ति उस चुनौती से जो घबरा जाता है, वह कुछ नहीं प्राप्त कर पाता है। सीएम ने कहा कि चुनौती अगर आपके सामने है तो इसका मतलब नए अवसर आने वाले हैं। उन अवसरों को अपने, समाज और देश-राज्य के अनुरूप कैसे उसको मोड़ना है इस सामर्थ को विकसित करना ही प्रतिभा है।
पश्चिम बंगाल चुनाव के पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान वाले दिन लोगों की मौत हुई और बुधवार को मतगणना वाले दिन कल निर्दोष लोग मारे गए। कटाक्ष किया कि ये लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं। आज लोकतंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाले ही सबसे ज्यादा लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान प्रदत्त अधिकार हर नागरिक को मिलना ही चाहिए। जब इसकी इच्छाशक्ति हो तो वास्तविक रूप में धरातल पर दिखाई देती है, जो उत्तर प्रदेश में दिखाई दी।