STORY / ARTICLE
तेरा मंदिर बुहारा है, तेरी मूरत लगाई है ….
तेरा मंदिर बुहारा है, तेरी मूरत लगाई है ,चढ़ाए पुष्प तुमको है, तेरी गद्दी सजाई है ,मेरे मंदिर में आए हो ह्रदय मेरे भी आ जाना ,सदा करना कृपा भोले शरण बेटी ये आई है।
छंद
बम भोले बोलोगे जो तब ही सुनेंगे भोले ,
भक्तों के सभी कष्ट हरते महादेव है ।
डमरू है हाथ लिए और संग में त्रिशूल
संहार पापियों का करते महादेव है ।
समुद्र मंथन में दानव और देवों बीच ,
गरल कंठ में धरते महादेव है ।
दिल खोल मांग लो जो भी मांगना है आज़
खाली झोली भक्तों की भरते महादेव है ।
~ आयुषी गुप्ता