NEWS
‘क्रॉसेज फाउंडेशन’ संस्था को समाजसेविका ने की सहायता
दीपक कुमार
नोएडा। नोएडा केजे पी विश टाउन में रहने वाली आदरणीय संध्या त्रिपाठी ने क्रॉसेज फाउंडेशन संस्था की संस्थापिका रोली शुक्ला को भारी मात्रा में अच्छी क्वालिटी के जूते, चप्पल और कपड़े जरुरत मंदो को देने हेतु दिए हैं और आगे भी इसी तरह से जरुरतमंदो की मदद करते रहेंगे। जिसके लिए क्रॉसेज फाउंडेशन ने उन्हें हार्दिक आभार जताया और उनके इस पहल से कई अभावग्रस्त परिवार लाभान्वित हुए।