‘हरियाली तीज महोत्सव’ में जमकर झूमी महिलाएं
नेहा वर्मा
कानपुर नगर। आर्तिका सेवा संस्थान के द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन कैप्सूल रेस्टोरेंट सिविल लाइंस में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। अध्यक्ष एकता केसरवानी ने बताया कि विगत कई वर्षों से अर्तिका सेवा संस्थान के द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। किन्तु हरियाली तीज महोत्सव को संस्थान के द्वारा अत्यधिक धूमधाम से मनाया जाता हैं। महोत्सव में महिलाओं के द्वारा सोलह सिंगार कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं। कार्यक्रम के दौरान सावन माह के गीतों पर सभी जमकर झूमे तथा एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दी। महोत्सव में कई गेम्स प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसे खेलकर सभी महिलाएं काफी प्रफुल्लित हो उठी।
जिसमें पहली विजेता प्रीति सिंह जी हैं तथा गेम्स प्रतियोगिता में रचना जी विजेता रही तथा हरियाली तीज क्वीन कार्यक्रम में उपस्थित अर्तिका सेवा संस्थान क की अध्यक्ष एकता केसरवानी व कोषाध्यक्ष गुंजा केसरवानी, निधि तिवारी, प्रीति, पूजा, रितिका, आरती, रीत, प्रियंका, रचना, प्रिया सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रही।