Uncategorized

यूपी: SSP साहेब की गाड़ी का कटा चालान, ट्विटर पर VIDEO सामने आने के बाद हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

झांसी पुलिस को टैग करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया गया है। जिसमें एक बाइक पर दो पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट लगाए बैठे है। इसके बाद उस गाड़ी का चालान करना पड़ा। जबकि उसका रजिस्ट्रेशन एसएसपी झांसी के नाम से है।

नीतू वर्मा

झांसी। यूपी के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने SSP की गाड़ी का चालान कर दिया है। दरअसल रोहित सूर्यवंशी नाम के शख्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 2 पुलिसकर्मी एक अपाचे बाइक को चलाते हुए दिख रहे हैं। रोहित ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘आज 16 जुलाई 2023 को UP93AG0405 पर सवार पुलिस के जवानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। अगर हम लोग बिना हेलमेट के कहीं निकल जाते हैं तो हमारा 2000 का चालान हो जाता है। अतः माननीय झांसी पुलिस से पूछना चाहता हूं कि इनके लिए कुछ प्रावधान हैं?’ शख्स ने इस ट्वीट को यूपी पुलिस और झांसी पुलिस को टैग कर दिया।

एसएसपी ने खुद करवाया चालान

यातायात पुलिस ने पुलिसकर्मियों की सरकारी बाइक का चालान करते हुए 1 हजार रुपए की रसीद सिपाहियों को थमा दी। इस बाबत में एसएसपी राजेश एस का कहना है कि यातायात के नियमों को तोड़ने पर चालान की कार्रवाई जरूर किया जाएगा। फिर वह आम हो खास, चाहे विभाग के सरकारी कर्मचारी ही क्यों ना हो।

जिले में सभी वाहन एसएसपी के नाम से दर्ज हैं, ऐसे में पुलिसकर्मी जो सरकारी बाइक बिना हेलमेट के चला रहे थे। वह भी SSP के नाम ही दर्ज थी। इस मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा यातायात पुलिस को निर्देश कर मोटरसाइकिल का चालान करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button