NEWS

विपक्ष के गठबंधन का नाम INDIA रखने पर बढ़ा विवाद, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

शिकायतकर्ता अवनीश मिश्रा ने कहा है कि किसी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना Emblems Act का उल्लंघन है। इस एक्ट के तहत कोई भी अपने निजी फायदे के लिए इंडिया नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकता। शिकायत में कहा गया है कि इससे लोगों की भावना आहत हुई है।

सौरभ शुक्ला

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा है. बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर हंगामा जारी है। ये मामला अब थाने पहुंच चुका है। गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखने पर दिल्ली का बाराखंबा पुलिस स्टेशन पर 26 राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इस एक्ट के तहत कोई भी ‘इंडिया’ नाम अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता, इससे लोगों की भावना आहत हुई है।

शिकायत में कहा गया है कि 26 राजनीतिक दलों ने देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है। आगे सभी 26 विपक्षी दलों के नाम लिखे गए हैं जो बेंगलुरु में हुई मीटिंग में हिस्सा थीं। विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखा है। इसका मतलब इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है। गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखने के बाद इसकी टैगलाइन Jeetega Bharat (जीतेगा भारत) रखी गई है। इसका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है।

शिकायत में क्या लिखी है बात?
शिकायतों में नियमों का हवाले देते हुए लिखा गया है कि एंबलम एंड नेम्स एक्ट के सेक्शन 3 के तहत कुछ नामों का इस्तेमाल वर्जित है। शिकायत में प्वाइंट 6 का भी जिक्र है। लिखा है कि इसके मुताबिक, किसी भी शख्य द्वारा यूनियन ऑफ इंडिया और इंडिया नाम का इस्तेमाल वर्जित है। आगे लिखा है कि गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. रखकर 26 पार्टियों ने नियम का उल्लंघन किया है। इसलिए उनको एक्ट के सेक्शन 5 के तहत सजा होनी चाहिए।

इसमें दोषी पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लग सकता है। पहले I.N.D.I.A. बनाम भारत की लड़ाई विपक्षी नेताओं की मीटिंग के बाद ऐलान हुआ कि 26 पार्टियों के इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A. होगा। इसके बाद विपक्षी पार्टियों को भारतीय जनता पार्टी ने निशाने पर लिया। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन का नाम एनडीए यानी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button