NEWS

एक्सीडेंट के समय बचाव में मदद करेगी, यूपी NCC गर्ल्स

म्हारी छोरियां छोरों से कम है क्या ?

नेहा वर्मा

कानपुर नगर। 17 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन द्वार ओल्ड राजपूत रेजिमेंट ग्राउंड में अयोजित शिविर में कर्नल आर वेंकटेश के मार्ग दर्शन में रोड एक्सीडेंट में घायलों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर/मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस ने दिया प्रशिक्षण में लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सोसायटी ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए। किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है। घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है। यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया।

सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया। प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया लीगल एवरनेश, साईवर क्राइम संबंधि जानकारी डॉ. परवेज़ अख्तर ने दिया। इस अवसर पर कैंप कमांडर कर्नल आर वेंकटेश, सूबेदार मेजर देवेन्द्र लाल सूबेदार खुशिहाल राजभर हवलदार रवीन्द्र, निरंजन ,पाटिल एपी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button