मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और संदेश सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ‘सावन उत्सव’ का आयोजन
दिव्या पाण्डेय
कानपुर नगर। मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी और संदेश सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में पकवान रेस्टोरेंट, काकादेव, में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान की सभी महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और हर्ष उल्लास के साथ सावन उत्सव का आनंद लिया। मुख्य अतिथि कानपुर शहर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और सावन के मंगल गीतों के साथ चल रहे विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद लिया।
संस्था की सचिव अनुराधा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सावन के सांस्कृतिक रंग में भिगोना है क्योंकि सावन मुख्यता महिलाओं का त्यौहार है। जिसमें महिलाएं अपने आपको 16 बरस की समझ कर, सोलह सिंगार करती हैं और शिव पार्वती जैसा अनुभव करती हैं।
संदेश सेवा संस्थान की संस्थापिका नेहा कटियार ने बताया कि प्रतियोगिता में नमिता कटिया,अर्चना पाल और दीप्ति भाटिया. जी विजई रही और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था की संरक्षिका सुनीता कनौजिया, नमिता कटियार, महिला प्रमुख डॉक्टर वारशी सिंह, संयोजिका शुभम वर्मा, पूजा, अर्चना पाल, अल्पना पाल, दीप्ति भाटिया, भावना श्रीवास्तव, यामिनी बाजपाई आदि लोग उपस्थित रही।