NEWS

IAS अधिकारी रानू साहू मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई

सोनाली सिंह

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में लगातार छापेमारी कर रही ईडी की टीम ने शनिवार का बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने IAS अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार किया है। रानू साहू को गिरफ्तार करने के बाद रायपुर स्थिति कोर्ट में पेश किया गया है।

इस मामले में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की 18 लोकेशन पर ईडी द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। माइनिंग रेवेन्यू यानी DMF से जुड़े एक नए घोटाले से जुड़े इस मामले में शुक्रवार को पहली बार सर्च ऑपरेशन हुआ था। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत भी मिले थे। जिसके आधार पर IAS अधिकारी रानू साहू से पूछताछ की जा रही थी।

जांच एजेंसियों के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप
IAS अधिकारी पर पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी का सहयोग नहीं करने और महत्वपूर्ण जानकारियों को छुपाने का आरोप है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी द्वारा आरोपी अधिकारी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता और नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन राम गोपाल अग्रवाल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल सहित एक चार्टेड अकाउंटेंट के यहां भी छापेमारी की गई थी। वहीं सहायक आयुक्त और एक नगर निगम के आयुक्त के यहां भी छापेमारी की गई थी।

2005 में बनी थी डीएसपी

रानू साहू ने एक बार बताया था कि उन्हें पुलिस की वर्दी बहुत पसंद थी। वो पढ़ाई के दौरान से ही पुलिस में भर्ती होने चाहती थीं। साल 2005 में रानू साहू का डीएसपी के लिए सिलेक्शन हुआ था। डीएसपी बनने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।

मंत्री से हुआ था विवाद

रानू साहू हमेशा अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उनकी शिकायत की थी। जिसके बाद रातो-रात उनका तबादला कर दिया गया था। रानू की मां राजनीति में हैं। वो जिला पंचायत सदस्य हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button