NEWS
क्रॉसेज फाउंडेशन संस्था द्वारा “मिशन 100 CR Tree’s” के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम
नेहा पाठक
नोएडा। क्रॉसेज फाउंडेशन संस्था द्वारा “मिशन 100 CR Tree’s” के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 22 जुलाई शनिवार को यूनिटेक हाइट सोसायटी,चाई-5,ग्रेटर नोएडा के बगल अथॉरिटी अधिकृत जमीन पर 8बजे प्रातः से लेकर 10बजे तक रोली शुक्ला, अजय मिश्रा, सचिंद्र त्रिपाठी जी, श्रुति शर्मा जी,राजीव जी एवम संस्था के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्रमशः पिलखन, नीम, बरगद, करंज, चकरेसिया, सेमिया इत्यादि पौधों का वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।