NEWS

काशी में परंपरा बदली, दशाश्वमेध घाट पर सीढ़ियों से ऊपर आया पानी, घाट के छत पर शुरू हुई विश्वप्रसिद्ध आरती

वाराणसी में पिछले 24 घंटे से गंगा का जलस्तर लगातार गिर रहा है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गंगा आरती के स्थान में छठवीं बार बदलाव किया गया है। गंगा का जलस्तर 65.30 मीटर तक पहुंच गया है।

वाराणसी में गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले 24 घंटे से गंगा का जलस्तर लगातार गिर रहा है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गंगा आरती के स्थान में छठवीं बार बदलाव किया गया है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती अब गंगा सेवा निधि की छत पर शुरू हो गई है। केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर 65.30 मीटर दर्ज किया गया।

नौका का संचालन बंद

यह फैसला गंगा सेवा निधि द्वारा लिया गया। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि मां गंगा के जलस्तर बढ़ने और इस वर्ष सावन दो माह का होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरती कार्यालय की छत पर की जा रही है। नौका का संचालन अभी बंद चल रहा है।


क्यों खास है दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती?

वाराणसी में सबसे पहले गंगा आरती की शुरुआत वर्ष 1991 में वाराणसी के दशाश्वमेध घाट से शुरू हुई थी। तब से ही लगातार सुबह ब्रह्ममुहुर्त में और शाम के समय सूर्यआस्त के बाद आरती की जाती है। गंगा नदी के साथ गंगा आरती की मान्यता धार्मिक तौर पर बहुत है ऐसे में काशी की गंगा आरती बहुत खास होती है। यही वजह है कि देश के कोने-कोने और विदेशी लोग गंगा आरती देखने आते हैं।

कई घाटों की सीढ़ियां डूबीं
वहीं, आपको बता दें कि वाराणसी में बुधवार रात गंगा के जलस्तर की रफ्तार तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा हो गई। इससे रात 10 बजे तक जल स्तर 63.22 मीटर तक पहुंच गया। इससे पहले शाम तक ही कई घाटों की सीढ़ियां डूब गई हैं तो दशाश्वमेध घाट पर पानी सीढ़ियों से ऊपर आ गया। इससे नैत्यिक सांध्य गंगा आरती के प्लेटफार्म जलाजल हो गए। घाटों की सीढ़ियां डूबने के कारण अब आरती देखने आने वाले भक्तों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button