NEWS

55 यूपी बटालियन एनसीसी के 194 वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एनसीसी कैडेट्स को आत्मरक्षा प्रशिक्षण व गुर सिखाए गए

नेहा वर्मा

कानपुर नगर। 55 यूपी बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 194 में सभी कैडेट्स को तेजस फिटनेस सेल्फ डिफेंस क्लब और रेन्बुकयी कराटे क्लब कानपुर के शाखा ब्रांच चीफ ज्ञान प्रकाश अवस्थी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

आजकल समाज के विभिन्न प्रकार की बुराइयों का शिकार एक आम आदमी को झेलना पड़ता है इसलिए आत्मरक्षा के गुर एक प्रकार का विशेष प्रशिक्षण है जिसमें सभी लोगों मैं स्वयं की रक्षा कैसे की जाए के बारे में सिखाया जाता है और एक प्रकार का आत्मविश्वास जागृत किया जाता है ताकि मुश्किल परिस्थिति में लोगों को स्वयं पर आत्मविश्वास हो और वह स्वयं अपनी रक्षा कर सकें।

इस अवसर पर 400 कैडेट्स ने आत्मरक्षा के गुर सीखे और इसको आगे और भी अच्छे से प्रशिक्षित होने के लिए प्रण लिया अंत में कैंप कमांडेंट महोदय करना समीर कोशिक ,सभी पी आई स्टाफ एवं केडिट्स द्वारा श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी को एन सी सी केडिट्स को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद किया गया और उन्हें कैम्प की तरफ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button