NEWS

महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा, गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत, 3 घायल

समृद्धि एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

नीलम पाठक

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में कंस्ट्रक्शन साइट पर हुए एक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। ठाणे के शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से यह हादसा हुआ। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। बताया जाता है कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ। समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था।

एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद
बताया जाता है कि यह हादसा देर रात हुआ। एनडीआरएफ की दो टीमों को राहत और बचाव के काम में लगाया गया। अब तक घटनास्थल से 15 शव निकाले जा चुके हैं । वहीं हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य लोगों मलबे में दबे होने की आशंका है।

100 फीट ऊंचाई से नीचे गिरी गर्डर लॉन्चिंग मशीन
जानकारी के मुताबिक पुल तैयार करने के लिए गार्डर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक करीब 100 फीट की ऊंचाई से यह मशीन नीचे की ओर गिर गई

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button