सीमा हैदर को मिला फिल्म में काम करने का ऑफर, सचिन दूर से देखेगा शूटिंग, कौन होगा हीरो?
समय टुडे डेस्क।
गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेरठ के रहने वाले अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में हीरोइन बनाने की बात कही है। अमित उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या की घटना पर ‘ए टेलर मर्डर स्टोरी’ नाम से फिल्म बना रहे हैं। इसी फिल्म में वो चाहते हैं कि सीमा काम करें। हालांकि अमित की इस फिल्म में हीरो कौन होगा, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम यूपी से ही लोकल इंडस्ट्री में काम करने वाला कोई शख्स इस फिल्म में मेल लीड कर सकता है।
लगातार चर्चा में है सीमा
सीमा हैदर बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। सीमा नोएडा में सचिन के साथ रह रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने उस समय सबको चौंका दिया, जब पता चला कि वो कराची की रहने वाली हैं। बिना किसी कागजात के वो भारत आ गई हैं। सीमा का कहना है कि पब्जी खेलते हुए उनको सचिन से प्यार हुआ और प्यार को पाने के लिए वो भारत आ गईं।