NEWSUttar Pradesh

BJP गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म कर रही , भारतीय जनता पार्टी लगातार धर्म का दुरुपयोग कर कुर्सी हथियाना चाहती है : अखिलेश यादव

अखिलेश कुमार

लखनऊ। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा भाजपा भेदभाव कर रही है. समाज से भेदभाव खत्म होना चाहिए. हमारी संस्कृति गंगा-जमुनी तहजीब की रही हैं. भाजपा जनता को सिर्फ गुमराह करती है और धर्म का दुरुपयोग कर कुर्सी हथियाना चाहती है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे खुशी है इस बात की देश की जनता का, न्यायालय पर, सुप्रीम कोर्ट पर और लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी का अहंकार और जिस तरीके से नीचा दिखाने की राजनीति थी उसकी हार हुई है। वहीं हरियाणा की हिंसा पर उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार कियाअखिलेश यादव ने कहा, हरियाणा की घटना हो या देश के अन्य घटनाएं हो, इसमें अब देश के सच्चे लोगों को सामने आना होगा।

अखिलेश यादव ने कहा, जिस तरह से मणिपुर में घटना हुई है वह ना केवल भारत के लोगों का बल्कि दुनिया में भारत का सर झुका है। कोई कल्पना कर सकता है कि माताओं बहनों के साथ ऐसी घटना हो, उनको कपड़े उतार कर घुमाया जाए। महाभारत में केवल चीर खींचा गया था तो महाभारत हो गई थी और जिस तरह की घटना मणिपुर में हुई है इन्होंने नारी का सम्मान गिराया है।

अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा को गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ बताया हैं। भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज में कैसे गैर बराबरी हो, सच्चे हिंदू लोगों को सामने आना पड़ेगा वरना यह भारतीय जनता पार्टी के लोग इसी तरह दुरुपयोग करते रहेंगे। हमारी जो संस्कृति रही है वह गंगा जमुनी तहजीब का दामन दायरा कैसे बढ़े उसकी रही है। कैसे बराबरी गैर बराबरी खत्म हो दिशा में जाना पड़ेगा, भाईचारा कैसे कायम हो बेरोजगारी कैसे खत्म हो, महंगाई कैसे खत्म हो, रोजगार कैसे मिले, उस दिशा में काम करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button