NEWS

“स्वच्छ मिशन- नो योर एनवायरमेंट” प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियों को, प्रमाण पत्र व पदक से किया सम्मानित

नेहा वर्मा

कानपुर नगर। कानपुर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए विद्यार्थियों में पर्यावरण को जानने और समझने के लिए प्रेरित करने, पर्यावरण असंतुलन के उभरते खतरों की जटिलता को समझने, प्रदेश को साफ- सुथरा और प्रदूषण रहित बनाने के लिए विद्यार्थियों के सक्रिय और उत्साही भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “स्वच्छ मिशन- नो योर एनवायरमेंट” प्रतियोगिता का आयोजन गत 8 मई 2023 में किया गया था। जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों से लगभग 7000 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। सफल हुए विद्यार्थियों को सम्मानित करने एवं प्रमाण पत्र व पदक प्रदान करने के साथ उनका उत्साहवर्धन करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार विधायक, कल्याणपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश वर्मा निदेशक, हृदय रोग संस्थान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जय नारायण विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ संतराम द्विवेदी, आरोग्य भारती के डॉ बी एन आचार्य, संस्था के संस्थापक डॉ ज्ञानेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

मंच का संचालन ,”स्वच्छ मिशन” की डायरेक्टर डॉ वारसी सिंह, शहर प्रभारी नेहा कटियार, संयोजिका शुभम वर्मा व सचिव अनुराधा सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार ने स्वच्छ मिशन टीम के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की और सफल हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता क्रमशा कक्षा 6, 7 और 8 के विद्यार्थियों के बीच कराई गई जिसमें प्रथम पुरस्कार राज, श्रेया राजपूत और अभय सिंह द्वितीय पुरस्कार सोनालिका, अथर्व द्विवेदी और नेहा वर्मा तथा तृतीय पुरस्कार मोहिनी शर्मा, नेहल और खुशबू रही। तथा जयनारायण दिया मंदिर के अच्छा आठ के छात्र अर्जुन अर्जुन शर्मा को स्वच्छ मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका सुनीता कनोजिया, नमिता कटियार, कौस्तुभ जी, ए एस अग्रवाल डॉ सुधांशु राय, यामिनी बाजपेई, अर्चना पाल, भावना श्रीवास्तव और संगीत आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button