‘मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी’ ने महिलाओं को किया जागरूक, वितरित किए मेंस्ट्रूअल कप
नेहा वर्मा
कानपुर नगर। आंगनबाड़ी केंद्र बिरहाना, गीता नगर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के सचिव श्रीमती अनुराधा सिंह और एडवोकेट लवली सक्सेना के द्वारा महिलाओं को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं के विषय में जागरूक किया गया। महिलाओं को मेंस्ट्रूअल कप को इस्तेमाल करने की सलाह दी क्योंकि यह पर्यावरण को बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। एक मेंस्ट्रूअल कप का इस्तेमाल 10 साल तक किया जा सकता है जबकि 10 साल में एक महिला लगभग 12000 सेनेटरी पैड्स का इस्तेमाल करती हैं, इतने बड़े कचरे को हम एक मेस्ट्रुअ कप के इस्तेमाल से कम कर सकते हैं सेनेटरी पैड 80 से 90% प्लास्टिक के बने होते हैं जिन्हें डिस्पोज होने में 300 से 400 वर्षों का समय लग जाता है। इनसे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है और प्रदूषण की स्थिति बढ़ती ही जा रही है और दूसरी तरफ जब हम मेंस्ट्रूअल कप को डिस्पोज आफ करेंगे, तो यह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं होगा।
मेंस्ट्रूअल कप के इस्तेमाल से महिलाओं में जलन, खुजली, गीलेपन और कैंसर जैसी कोई समस्या नहीं होती है यह महिलाओं और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है।
मेंस्ट्रूअल कप बहुत ही किफायती है।
इको फ्रेंडली है।
यूज करने में बहुत ही आसान है
इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं
इस कार्यशाला में संस्था ने महिलाओं को मुफ्त मेंस्ट्रूअल कप वितरित किए।