55 बटालियन NCC के कमांडर कर्नल समीर कौशिक ने रीजनल कैरम प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया
नेहा वर्मा
कानपुर नगर। सी.आई.सी.एस.ई के तत्वावधान में मर्सी मेमोरियल स्कूल द्वारा आयोजित रीजनल कैरम प्रतियोगिता का उद्धघाटन दिनांक 21अगस्त, 2023 को 55 बटालियन एन सी सी के कमांडर कर्नल समीर कौशिक ने किया। स्कूल प्रशासन ने एन सी सी के कमांडर कर्नल समीर कौशिक का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया स्कूल की प्रन्सिपल ने बुके देकर स्वागत किया।
कर्नल समीर कौशिक ने छात्र छात्राओं को कारगिल वॉर और NCC के बारे में विस्तार से बताया फिर कर्नल ने कैरम प्रतियोगिता की शुरुआत फीता काट कर और कैरम खेल कर की ।
इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और सेल्फ डिफेंस के कोच जी पी अवस्थी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में कैरम प्रतियोगिता घोषणा की गई। इस अवसर पर मर्सी मेमोरियल स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री टॉम थॉमस उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप पाटनकर ने श्रीमती अन्नपूर्णा शुक्ला, श्रीमती एकता पाण्डे व श्री रजत शुक्ला, के सहयोग से किया।