NEWS

के.एल.एस कालेज में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम

नेहा वर्मा

कानपुर देहात। रनिया मे स्थित के एल एस कालेज में दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों व विद्यार्थियों को विद्यालय के सभी अध्यापकों व विद्यालय की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर विद्यालय में स्वागत किया गया।

कालेज के चेयरमैन डाo सतीश शुक्ल ,चीफ गेस्ट प्रोo रसिका शुक्ला (आइ आइ एम इन्दौर) व प्राचार्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा मे माला व दीप प्रज्वलित कर किया ।

प्रो रसिका शुकला ने महाविद्यालय की परीक्षा प्रणाली की बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया। महाविद्यालय के सभी अध्यापकों का परिचय अभिभावकों से करवाया गया व बच्चों को शिक्षा थोंपने की बजाय उनकी रुचि अनुसार बेहतर माहौल मिले यही अभिभावक की इच्छा होती है।

चेयरमैन डाo सतीश शुक्ल ने कहा कि बचपन से ही हर बच्चे के जीवन में नई उमंगे एवं नई ऊंचाइयां आकार लेना शुरू हो जाती हैं बच्चे के व्यक्तित्व के विकास में महाविद्यालय का प्रमुख योगदान होता है। कहा कि क्षेत्रीय बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही महाविद्यालय का उद्देश्य है के साथ-साथ लाइब्रेरी, विमिंस सेल, प्लेसमेंट सेल, स्मार्ट कलास रूम, लैंग्वेज लैब, एसीसी, एसएसएस, कल्चरल ऐक्टिविटी, एनुअल अवॉर्ड, स्टूडेंट्स पैनल के बाद आखिर में स्टूडेंट्स क्वेश्चन-आंसर ऐक्टिविटी होगी।

वहीं प्राचार्य डाo झलकेश्वर तिवारी ने शिक्षण संस्थान एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला व महाविद्यालय की कार्य प्रणाली, छात्र-छात्राओं की मूल्यांकन विधि सहित तमाम जानकारी देकर कायर्क्रम मे आये अभिभावकों का आभार जताया। इसी अवसर पर कालेज की बी बी ए के छात्र दीक्षा,सौरभ, कृष्ट, गौरव ने कृष्ण सत्यभामा रुक्मणी की झाकी,आकाश, आस्था, जयन्ती व सौमया ने भक्ति गीत मे नृत्य किया।
इस दौरान कालेज के संरक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ल, डॉ कामता प्रसाद, अरविंद पांडेय डा रोहतास ,रोहन सिंह,मोहित यादव,पवन दुबे,अनुराग मिश्र, भूपेंद्र सिंह, कल्पना पांडेय,डा रेखा,डा रेनू शुक्ला, रजनी शुक्ला,कल्पना पांडेय, सोनम राजावत, रजनी शुक्ला,राकेश दिवाकर, रामागया प्रसाद,राम प्रकाश यादव ,रोहन सिंह, आनंद मिश्र, ताविस रज्जाक, हर्षित सैनी,अमरजीत सिंह, गोविंद,गिरिजेश दीक्षित, आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button