NEWS

‘मारवाड़ी सम्मेलन’ कानपुर ने धूमधाम के साथ मनाया ‘तीज महोत्सव’

दिव्या पांडेय

कानपुर नगर। मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर के द्वारा एमबीआर ग्रैंड होटल साकेत नगर में तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ सभी महिला पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह वर्धन के साथ भागीदारी की। महिलाओं ने राजस्थानी गीतों पर नृत्य भी किया, नाटक हुआ। तीज क्वीन का ताज मोनिका सुरेका के सर पर सजा विभिन्न प्रकार के खेल हुए जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार भी जीते। तंबोला गेम भी खिलाया गया बिस्किट पर सिक्के रखने वाला गेम मनोरंजन दायक था सभी ने इसका आनंद लिया।

महिला अध्यक्ष आशा केडिया ने बताया ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिले। साधना देवड़ा, मोनिका तुलस्यान ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। विनीता अग्रवाल ने मीडिया के कार्य को संभाला। मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा आगे भी हम ऐसे ही कार्यक्रम करते रहेंगे। महामंत्री प्रदीप केडिया ने बताया की बहुत से ऐसे कार्यक्रम हमारे समाज में नहीं होते हैं जो हमारी संस्कृति का हिस्सा है उन्हें भी हम बढ़ावा देंगे। कोषाध्यक्ष महेंद्र लडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण देवड़ा ने कार्यक्रम की व्यवस्था को संभाला। प्रमुख रूप से धनपत जैन, मनोज अग्रवाल, दिप्ती माहेश्वरी, अंचल अग्रवाल, रोहित तुलस्यान, आदित्य पोद्दार, गिरिराज अग्रवाल, वासुदेव सराफ, प्रेम सराफ, विपुल गोयल, राकेश पोद्दार, मनोज गोयलआदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button