अमिताभ बच्चन के साथ ममता बनर्जी ने मनाया रक्षाबंधन, ममता दीदी से पोती आराध्या ने लिया आशीर्वाद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अमिताभ बच्चन को राखी बांधने उनके घर पहुंचीं। ममता ने अमिताभ के परिवार के साथ वक्त बिताया, जिसके बाद वो वहां से आगे के कार्यक्रमों के लिए निकल गईं।
नीलम पाठक
मुंबई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए बुधवार को मुंबई पहुंचीं। इस बैठक से ठीक पहले ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन से मिलने और उन्हें राखी बांधने के लिए उनके घर जलसा पहुंचीं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ममता बनर्जी को पहले ही अपने घर चाय पर आमंत्रित किया था। कुछ ही देर पहले ममता का अमिताभ बच्चन के घर पहुचने का वीडियो भी सामने आया है। इसके कुछ ही देर बाद ममता बनर्जी की अमिताभ और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं।
अमिताभ बच्चन के घर पर ममता बनर्जी का शानदार तरीके से स्वागत हुआ। वहां उन्होंने अमिताभ के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या, एश्वर्या राय, श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी मौजूद रहीं। तस्वीर में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ममता बनर्जी से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आज मुंबई एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे ने स्वागत किया। इसके बाद वो अमिताभ से मिलने के लिए निकलीं। अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद जया बच्चन के ममता बनर्जी से अच्छे संबंध हैं। याद दिला दें, पिछले साल अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया था। इस मौके पर ममता बनर्जी ने भारत रत्न के लिए उनके नाम की वकालत भी की थी।
सामने आए वीडियो में भारी लाव-लश्कर के साथ ममता बनर्जी की गाड़ी अमिताभ बच्चन के घर जलसा के अंदर जाती नजर आ रही है। इस वीडियो में ममता बनर्जी आगे की सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। कई बार मिले आमंत्रण के बाद ममता बनर्जी इस बार अपने मुंहबोले भाई अमिताभ को राखी बांधने पहुंची हैं।
बात करें, अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की तो वो इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। एक्टर प्रभास के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण काम करती नजर आएंगी। इसके साथ ही कई और प्रोजेक्ट्स पर भी अमिताभ बच्चन विचार कर रहे हैं।