इनर व्हील शाइन की सदस्यों ने शिक्षको को सम्मानित
नेहा वर्मा
कानपुर नगर। आज इनर व्हील शाइन की सदस्यों ने उस स्थान पर जा कर शिक्षकों का सम्मान किया जहां पर जाकर शिक्षको का सम्मान करना कोई पसंद नही करता है। यह स्कूल परमट मंदिर मे घाट विद्यालय के नाम से जाना जाता है यहां पर वो शिक्षक पढ़ाने आते हैं।जो किसी कंपीटिशन की तयार्री कर रहे हैं, कोई जॉब के बाद यहां पढ़ाने आते है। कोई लड़किया परीक्षा की तैयारी कर रही हैं वो पढ़ाने आती है।
ऐसे शिक्षको को सर्टिफिकेट, इनर व्हील ब्रांडिंग का छाता और पेन डायरी देने के बाद जिस खुशी की अनुभूति हुई हैं उसे शब्दों में नही बया कर सकती हू। जिन बच्चों को कोचिंग में देने के लिए पैसे नही है ये विद्या के दानी लोग उन बच्चो को शाम के समय क्लास लगा कर पढ़ाते हैं। इस कार्यक्रम में प्रेसिडेंट सुनीता श्रीवास्तव, आई पी पी छाया गुप्ता, अर्चना सक्सेना आदि उपस्थित आदि लोग उपस्थित रही।