NEWS

‘आर्बर क्रियेशन’ कर रहा है मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का आटोमेशन, यूथ वर्क्स एसोसिएशन के ग्रोथऑन 2023 में हुई पुरस्कृत

कानपुर के गैंजेज क्लब में आयोजित ग्रोथ आन स्टार्टअप समिट में कानपुर की 30 स्टार्टअप ने हिस्सा लिया। इस इवेंट में सभी कम्पनियों ने अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया ।

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कानपुर का प्रदेश के आर्थिक विकास में हमेशा से बड़ा योगदान रहा है। इसलिए कानपुर के विकास के बगैर प्रदेश और देश का विकास नहीं हो सकता। वे शनिवार को गैंजेज क्लब में हुए यूथ वर्क्स एसोसिएशन के ग्रोथऑन 2023 में शिरकत करने शहर आये थे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने समारोह की शुरुआत की। इस दौरान जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर, केआईडीसी के चेयरमैन विजय कपूर व एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक कपूर मौजूद रहे।

आर्बर क्रियेशन की टीम

कार्यक्रम के अंत में सभी कम्पनियों ने गैंजेज क्लब के प्रेसीडेंट विजय कपूर एवं अन्य वेंचर कैपिटलिस्ट के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया। सभी प्रतिभागियों के आइडिया एवं प्रोडक्ट की सराहना की गयी एवं अंत में सबसे इनोवेटिव आइडिया को पुरस्कृत भी किया गया।

कानपुर में रामादेवी स्थित आर्बर क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये विजेता घोषित किया गया। आपको बता दें कि, कानपुर में आईटी का काम करते हुए, आर्बर क्रियेशन अब तक 16 देशों में अपना परचम लहरा चुकी है, एवं एसएमई (छोटे बिजनेस से लेकर इन्टरप्राइज लेवल के बिजनेस) को टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल मार्केटिंग सर्विस प्रदान करता है।

कानपुर पूरे भारत में उसकी मैन्यूफैक्चरिंग एवं प्रोडक्शन के लिये जाना जाता है। आर्बर क्रियेशन ने स्वाजीलैंड स्थित केलोग्स तोलाराम कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को आटोमेट करके पिछले 3 साल में उनके प्रोडक्शन को बेहतर बनाने में योगदान दिया है। इस प्रकार के बेहतरीन प्रोडक्ट को देख कर, इन्वेस्टर्स ने आर्बर क्रियेशन में काफी रुचि दिखाई एवं कंपनी के सीईओ निहाल जायसवाल से भविष्य के प्लान के बारे में वार्तालाप की ।

निहाल जायसवाल ने बताया कि उनकी कंपनी साफ्टवेयर डेवलपमेंट, ब्लाकचेन, आटोमेशन, एवं परफार्मेंस मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करके, विश्व भर की कम्पनियों को फायदा दिला रही है । विश्व की कोई भी कम्पनी आर्बर क्रियेशन की वेबसाइट पर जाकर उनकी सर्विसेज को देख सकती है – www.arbre.in

कार्यक्रम में आर्बर क्रियेशन की टीम से सीटीओ मृनमय शर्मा, मार्केटिंग हेड करिश्मा वर्मा, आलोक अग्निहोत्री, अभिषेक मिश्रा, अतुल कुमार, दीपांशु गुप्ता, सौरभ पटेल, आदित्य जायसवाल, योगेश कुमार, आयुष मिश्रा, एवं उत्सव जायसवाल उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button