NEWS

योग नगरी ऋषिकेष से मिला ‘सर्व फार ह्यूमैनिटी’ को राष्ट्रीय सम्मान

समय टुडे डेस्क।

र्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा किये जा रहे समाजहित के कार्यो को सभी जगह सराहा जा रहा है,सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा की जा रही सेवा – भाव को देखते हुए उत्तराखंड के ऋषिकेष जिले में सेवा कर रही ब्लड डोनर इन ऋषिकेष संस्था द्वारा ब्लड डोनर इन ऋषिकेष के स्थापना दिवस पर फतेहपुर व अन्य जनपदों में रक्त की सेवा निस्वार्थ भाव से कर रही सर्व फार ह्यूमैनिटी को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

सम्मान समाजहित में सेवा कर रहे व रक्तदान के क्षेत्र के शतकवीर भूपेंद्र दवे,लुधियाना के गोपाल पूर्वा व करनाल से डॉक्टर सुरेश सैनी के हाथों सर्व फार ह्यूमैनिटी को राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान लेने सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह पहुचे। जहाँ शतकवीरो द्वारा गुरमीत सिंह का उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके में ब्लड डोनर ऋषिकेष के रोहित बिजलावन, राजस्थान के सीकर से अंशु,यमुनानगर से सागर पंडित, मध्यप्रदेश से वैशाली पंड्या,रक्तक्रान्ति से महेंद्र उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button