11 दिन के बच्चे के लिए दुर्लभ रक्त समूह व जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करते ‘सर्व फार ह्यूमैनिटी’ के सदस्य
अखिलेश कुमार
फतेहपुर। इमरजेंसी केस में शहर के निजी अस्पताल जे के चिल्ड्रेन फतेहपुर में भर्ती बेबी आफ केसमा पुत्र सचिन निवासी बीराबुधनपुर पोस्ट हसवा जिला फतेहपुर है बच्चे को जन्म से पीलिया की बीमारी है जिस कारण बच्चे को रक्त की कमी हो गयी। डॉक्टर ने बच्चे को 100 एम एल ओ नेगेटिव दुर्लभ रक्त समूह की आवश्यकता बताई ,रक्त समूह दुर्लभ होने के कारण बच्चे के तीमारदार बच्चे के पिता सचिन काफी परेशान थे जैसे इसकी जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को हुई केस की जांच कर केस ग्रुप में डालते ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस फतेहपुर के शाखा प्रबंधक प्रताप नरायण सिंह रक्तदान के लिए तैयार हो गए और श्याम रक्तकेन्द्र फतेहपुर पहुचकर बच्चे के लिए अपना छठवा दुर्लभ रक्त समूह रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सका।
सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम की सेवा भाव को देखते हुए बच्चे के पिता सचिन ने अपना रक्तदान किया। जिससे समय पर किसी जरूरतमंद को रक्त की उपलब्धता हो सके। वही जन्माष्ठमी के शुभ अवसर पर ग्राम मंसूरपुर पोस्ट बेरा गढ़ीवा निवासी परीक्षित यादव जिले में चल रही रक्त की कमी के चलते अपना आठवा रक्तदान मानस रक्तकेन्द्र में किया और कहा हम सभी को जन्मदिन, त्योहारों व शुभ अवसरो में रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की जान रक्त की कमी से न जाये। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह ,श्याम रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून,कंचन व मानस रक्तकेन्द्र से अमन उपस्थित रहे।