शिखर धवन ने अक्षय कुमार संग की महाकाल की विशेष पूजा, भारत के वर्ल्ड कप जीतने की मन्नत मांगी
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए हाल ही में टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान किया है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। शिखर धवन और अक्षय कुमार शनिवार को भी भस्म आरती में शामिल हुए। इस दौरान धवन जो मन्नत मांगी उसे जानकर हर भारतीय उनकी तारीफ करेगा।
नेहा पाठक
नई दिल्ली। भारत में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया स्क्वॉड का ऐलान किया है। जिसमें टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने देश से कितना प्यार है, ये उन्होंने जरूर दिखाया है। उज्जैन में आज शनिवार को बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार जहां अपने परिवार के साथ महाकाल की पूजा करने पहुंचे थे तो वहीं शिखर धवन भी भस्म आरती में शामिल हुए और उन्होंने जो मन्नत मांगी उसे जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे।
दरअसल, शिखर धवन और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार परिवार के साथ शनिवार की सुबह उज्जैन में महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। जब धवन से सवाल किया गया किया गया कि वह कौन सी मन्नत लेकर आए हैं तो धवन ने कहा कि उन्होंने भारत के वर्ल्ड कप जीतने की मन्नत मांगी है। उनके इस जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।