ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया, जहां संतों ने उनका पारंपरिक ढंग से किया स्वागत
सोनाली सिंह
नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक रविवार (10 सितंबर) को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और भगवान स्वामीनारायण की पूजा की. ब्रिटिश पीएम की मंदिर यात्रा को लेकर मंदिर प्रशासन ने विशेष इंतेजाम किए थे। ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर आने से पहले कैसा माहौल था, इसे लेकर मंदिर के मैनेजर जेएम दबे ने बताया कि वह (ऋषि सुनक) साढ़े 6 से 7 बजे के बीच मंदिर पहुंचे थे और उनके साथ बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जब वह आए तो सबसे पहले संतो ने उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया।
दबे ने बताया कि उन्हें सबसे पहले फूलों की माला अर्पण की गई। उसके बाद उन्हें मंदिर में दर्शन करने के लिए ले जाया गया. दबे ने कहा कि यह भारत का बेस्ट मंदिर है. इसमें सिमेंट और लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अक्षरधाम में कुल 700 से ज्यादा स्वंयसेवक हैं, जिन्होंने उनका (ऋषि सुनक) स्वागत किया।
इसके बाद पीएम सुनक ने भगवान स्वामीनारायण का दर्शन किया और आरती की। इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता ने पंचम प्रणाम भी किया। इसके बाद उन्होंने राधाकृष्ण, सीताराम, हनुमान, माता पार्वती और शिवजी की मूर्ती के पास जाकर उनकी पूजा की. मैनेजर ने बताया उन्होंने मंदिर में लगभग 40 मिनट बिताए. इसके बाद वे रिसेप्शन सेंटर में आए, जहां उन्हें अक्षरधाम के गिफ्ट दिए गए। इससे पहले ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए सभी नेताओं के साथ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे थे। पीएम मोदी ने उन्हें शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया।
इस बीच प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। अपनी पोस्ट में उन्होंने अपनी भारत यात्रा की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “ऐतिहासिक G20 शिखर सम्मेलन और भारतीय लोगों के इतने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया. वैश्विक खाद्य सुरक्षा से लेकर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी तक यह एक व्यस्त,लेकिन सफल शिखर सम्मेलन रहा है।