मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा जरूरतमंद होनहार बच्चो को निशुल्क शिक्षा के साथ ही वितरित किया सामान
दिव्या पांडेय
कानपुर नगर। आज यशोदानगर नाथूमल साधवानी सरस्वती शिशु विधा मंदिर स्कूल कानपुर में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संस्कारशाला के अंतर्गत बस्ती के बच्चों को ऐसे बच्चे जो अत्यधिक जरूरतमंद होनहार हैं उनको निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और कहा भी जाता है किसी को शिक्षा देना परम धर्म है। इन बच्चों को हर वर्ष यह सामग्री प्रदान भी की जाती है अबकी बार यह सामग्री मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा दी गई जिसमें समस्त शिक्षा, बैग, टिफिन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, यूनिफॉर्म, पानी की बोतल कॉफी सेट वितरित किया गया। बच्चे शिक्षा की सामग्री प्राप्त करके प्रसन्न हुए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसमें शंकर पार्वती का नृत्य सराहा गया।
इस कार्य में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीगोपाल तुलस्यान, प्रांतीय संरक्षक धनपत जैन, अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री प्रदीप केडिया, कोषाध्यक्ष महेंद्र लड़ियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण देवड़ा, विशिष्ट सहयोगी गिरिराज अग्रवाल आदित्य पोद्दार, सुमित बंसल, विपुल गोयल, कैलाश अग्रवाल, रामकृष्ण जिंदल, राजेश माहेश्वरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बादशाह नमकीन के मालिक भी उपस्थित रहे। महिला समिति की तरफ से अध्यक्ष आशा केडिया, कीर्ति जैन, विनीता अग्रवाल, रीतू लड़ियाँ, सुचि अग्रवाल, एवं सुरभि द्विवेदी, रमन महेश्वरी एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।