NEWS

सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर रेड, रामपुर, लखनऊ समेत 6 जगहों पर चल रही छापेमारी

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को आयकर विभाग ने रामपुर, लखनऊ सहित आजम के 6 ठिकानों पर छापेमारी की।

अखिलेश कुमार

रामपुर। सपा के वरिष्‍ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। बुधवार सुबह-सुबह यूपी और मध्‍य प्रदेश में आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और सीतापुर सहित कई शहरों में छापेमारी चल रही है। छापेमारी के समय सपा नेता आजम खान अपने रामपुर स्थित आवास पर थे। ये छापामारी मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है। लखनऊ के रिवर बैंक इलाके में आजम के ठिकाने पर छापा पड़ा है। छापों में क्‍या मिला है यह अभी तक स्‍पष्‍ट नहीं है। इनकम टैक्‍स के सूत्रों के अनुसार, आजम खान के ठिकानों से मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े कई दस्‍तावेज और इलेक्‍ट्रानिक उपकरणों को कब्‍जे में लिया गया है। इनमें कई बड़े लेन-देन का ब्‍योरा मिलने की संभावना है। वहीं, सीतापुर में रीजेंसी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मयूर होटल शाहिद अन्य ठिकानों पर भी आईटी की छापेमारी चल रही है।

रामपुर में बुधवार सुबह आईटी की टीम आजम खान के घर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इनकम टैक्‍स टीम पैरा मिलि‍ट्री फोर्स के साथ पहुंची है। टीम के सदस्य घर अंदर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं। बता दें कि आजम खान के मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की ओर से 2006 में रामपुर में मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्‍थापना की गई थी। आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बुधवार सुबह ईडी उनके घर पहुंच गई। घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button