NEWSUttar Pradesh

राम जन्मभूमि की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष, मूर्तियां, स्तंभ और शिलाएं शामिल

अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है।

दिवाकर गुप्ता

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इसमें मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। इसकी जानकारी खुद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। चंपत राय ने इसकी फोटो शेयर की है, जिसमें सभी अवशेष एक साथ रखे गए हैं।

यह पहला मौका है जब मंदिर निर्माण के समय खुदाई के दौरान मिले अवशेषों की फोटो सामने आई है। फोटो में दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियां, स्तंभ और शिलाएं आदि शामिल हैं। इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं। फोटो में मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि खुदाई के दौरान मिले इन अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा।
राम मंदिर जब बनना शुरू हुआ था तब करीब 40 से 50 फीट की खुदाई की गई थी। तभी ये सारी वस्तुएं मिली हैं, जो हिंदू पक्ष के दावे को और पुष्ट करती हैं।

राम जन्‍म भूमि के भव्‍य मंदिर में जनवरी 2024 में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम को विश्‍वव्‍यापी बनाने का निर्णय किया गया है। संघ परिवार और विश्व हिंदू परिषद ने इस कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनाने की जिम्‍मेदारी ली है। आयोजन विश्वव्यापी बनाया जाएगा। साथ ही अयोध्या में बड़ी संख्या में साधु-संतों को निमंत्रण दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया जा चुका है। सूत्रों के मुताबिक, समारोह के अंतिम दिन यानी 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर में रामलला को विराजमान किया जाएगा। 9 सितंबर को राम मंदिर से जुड़ी भवन निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक में इन सभी बातों पर चर्चा हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button