झांसी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के गांधीसभागार में आसरा सोसाइटी एनजीओ हुआ सम्मानित
रितिका शुक्ला
झांसी। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर मे विकसित हो रहे स्टार्टआप Act T Connect (P) Ltd. के SPIRES RECRUIT के पोर्टल का इनक्यूबेशन मास्टर में सहायक उपाध्यक्ष स्मार्ट सिटी झांसी मोक्षा श्रीवास्तव शुभारंभ द्वारा किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इनक्यूबेशन मास्टर में सहायक उपाध्यक्ष स्मार्ट सिटी झांसी मोक्षा श्रीवास्तव, के वी गुप्ता जी, अनुपम व्यास जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात मोक्षा श्रीवास्तव जी द्वारा SPIRES RECRUIT के पोर्टल का शुभारंभ हुआ और धन्यवाद बोल कर तरुण द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
तत्पश्चात तरुण द्विवेदी ने बताया की मैंने अपने उद्यमशीलता करियर की शुरुआत सितंबर 2020 में COVID के दौरान की थी। एक कंपनी एक्ट टी कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पंजीकृत है, जिसका ब्रांड एक्ट-टी कनेक्ट है, यह एक आईटी सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसे 2020 के सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था और अब वह अपने नए ब्रांड SPIRES RECRUIT के साथ आया है जो विश्व स्तर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करेगा जो छात्रों को इंटर्नशिप खोजने में मदद करेगा। नौकरियाँ और बायोडाटा निर्माण। उनकी यूएसपी जीपीएस स्थानों के माध्यम से आस-पास की नौकरियां और इंटर्नशिप ढूंढना है। उन्होंने छात्रों के कौशल विकास की बेहतरी के लिए काम किया और देश में रोजगार अनुपात बढ़ाया। कार्यक्रम में सह संस्थापक एक्ट टी कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कुश द्विवेदी, अंकित शुक्ला, अपूर्व श्रीवास्तव, योगेश, अजय, मनीश, ज्योति, अमिता रंजन आदि लोग उपस्थित रहे।