राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर की छात्राओं को प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने कराया विज़िट आकाशवाणी लखनऊ का
अनुराधा सिंह
लखनऊ। राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर लखनऊ की छात्राओं ने आकाशवाणी लखनऊ में कार्यक्रम ” बालमंच” कार्यक्रम के लिए रिकार्डिंग की। विद्यालय की कक्षा आठ एवं नौ की छात्राओं कुमारी प्रकृति वर्मा एवं कहकशां बानो ने एंकर बन कर कार्यक्रम का संचालन किया और विश्वकर्मा पूजा के बारे में बताया प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम में आराध्या शर्मा, हुस्नआरा, नन्दिनी कुमारी, पूर्णिमा सोनी,प्रियांशी दुबे, पल्छी दुबे ,पुनीता गुप्ता और नेहा शर्मा ने मिलकर महिला सशक्तिकरण पर एक गीत प्रस्तुत किया – “आन बेटी शान बेटी देश का अभिमान बेटी ” गाया फिर नुक्कड नाटक “संचारी रोग से बचकर रहना ” से सभी को जागरूक किया।
प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा के साथ बच्चों ने ” जल है तो कल है ” विषय पर गंगा गीत -” मोरी नइया में लछिमन राम गंगा मइया धीरे बहो ” गाया। प्रकृति वर्मा और कहकशां ने लाजवाब एंकरिंग की । पल्छी दुबे ने पर्यावरण पर एक कविता सुनाई और पुनीता ने भारतीय संस्कृति पर सुन्दर पंक्तियाँ प्रस्तुत कीं कार्यक्रम का समापन छात्राओं ने प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा द्वारा रचित देशभक्ति गीत – “अपने भारत का ये तिरंगा ऊँचा उठायेंगे विश्वगुरु नया हिन्दुस्तान बनायेंगे ” गाकर किया। बालमंच कार्यक्रम की कम्पीयर श्रीमती राजलक्ष्मी मिश्रा तथा आकाशवाणी लखनऊ की बालमंच कार्यक्रम की समन्वयक ममता उपाध्याय ने रिकार्डिंग के दौरान छात्राओं का खूब उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम बालमंच का प्रसारण रविवार दोपहर 12 बजे आप 747 किलोहर्ट्ज पर आकाशवाणी लखनऊ से तथा ऐप “न्यूज़ ऑन एयर ” पर भी सुन सकते हैं। राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज विकास नगर लखनऊ की प्रधानाचार्य कुसुम वर्मा स्वयं आकाशवाणी लखनऊ में एनाउन्सर हैं उन्होंने छात्राओं को विविध भारती स्टूडियो की कार्यप्रणाली दिखाकर समझाया।