NEWS
आर्तिका सेवा संस्था के द्वारा आयोजित हुआ गणेश महोत्सव का आयोजन
दिव्या पांडेय
कानपुर नगर। आर्तिका सेवा संस्था की सभी महिलाओं ने अच्छे-अच्छे वेशभूषा धारण करके गणेश जी को पूजा भक्ति में मगन होकर बहुत ही अच्छा उत्सव मनाया यह कार्यक्रम बर्रा 2 के रेस्टोरेंट में हुआ जो की मुख्य रूप से अध्यक्षता एकता केसरवानी जी ने बताया कि यह उत्सव वह हर वर्ष अपने संस्था द्वारा करवाती है जो की सभी महिलाओं ने गणेश जी के भजन गाकर व उन भजन पर नित्य किया उसे हरसोला से मनाया गया।
जिसके अंतर्गत सभी महिलाएं उपस्थित रही। सचिव गुंजा केसरवानी भी उपस्थिति कार्यक्रम में पहला पुरस्कार पूजा पांडे को मिला वह गेम प्रतियोगिता में निधि तिवारी जी विजेता रही सोनम केसरवानी रीत तनेजा, निधि तिवारी, आरती, पूजा पांडे, प्रिया पांडे ,किरण जी प्रीति सिंह जी वह सभी महिलाएं उपस्थित रहे।