उर्फी जावेद पहुंचीं सिद्धिविनायक मंदिर, कपड़ों से नहीं इस बार ज्वैलरी से खींचा सबका ध्यान
नीलम पाठक
मुंबई। उर्फी जावेद की पहचान उनके अतंरगी कपड़ों की वजह से है। वह जब भी कहीं दिखती हैं तो सबसे पहले उनके कपड़ों पर ही नजर जाती है कि आज उन्होंने क्या अलग पहना है। सोमवार को उर्फी मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। उनके साथ प्रतीक सहजपाल भी थे। दोनों ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 1 में हिस्सा लिया था। उसके बाद से उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। गणेश चतुर्थी के मौके पर दोनों ने भगवान गणेश के दर्शन किए और माथा टेका। उर्फी ने तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की हैं।
उर्फी ने इस मौके पर लाल रंग का हैवी वर्क किया हुआ कुर्ता और शरारा पहना है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ले रखा है। उन्होंने हाथों में आलता लगाया। इस बार उनके कपड़ों से इतर उनकी ज्वैलरी पर ध्यान गया। उन्होंने डिजाइनर सनग्लासेस जैसा ज्वैलरी चेहरे पर लगा रखा था। अपने इस लुक को उर्फी ने मिनमल मेकअप और टाइट बन से पूरा किया। वहीं प्रतीक सहजपाल की बात करें तो उन्होंने व्हाइट स्ट्रिप्स कुर्ता और लूज जींस कैरी किया।
उर्फी ने शेयर की गईं तस्वीरों के साथ लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरया।’ उर्फी की तस्वीरें लेने के लिए वहां पपराजी भी मौजूद थे। उर्फी और प्रतीक ने पपराजी को पोज दिया। उनके पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘पहली बार उर्फी को देखकर दिल को खुशी हुई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शुक्र है गणपति बप्पा के मंदिर में ढंग के कपड़े पहने हैं।’ एक यूजर ने कहा, ‘उर्फी गॉर्जियस लग रही है।’
‘बिग बॉस ओटीटी’ से निकलने के बाद प्रतीक सहजपाल कई प्रोजेक्ट में बिजी हो गए। वह आखिरी बार वेब सीरीज ‘आखिरी सच ‘में दिखाई दिए थे। दूसरी तरफ उर्फी तो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं हीं। वह अपने कपड़ों से हर दिन सुर्खियों में रहती हैं।