NEWS

शाहरुख खान अचानक स्टेज पर जाकर सिंगर कैलाश खेर को कर दिया इमोशनल

देश के बिजनेस टाइकून अंबानी परिवार ने भी बप्पा का स्वागत किया। इस मौके पर शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे

नीलम पाठक

मुंबई। पूरा देश इन दिनों गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा है। हर कोई भगवान गणेश उत्सव को धूमाधाम से मना रहा है। महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में तो इस त्योहार की अलग ही धूम देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने-अपने घरों में बप्पा की मूर्ती की स्थापना की है। इस मौके पर देश के बिजनेस टाइकून अंबानी परिवार ने भी बप्पा का स्वागत किया। इस मौके पर शाहरुख खान भी अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे। लेकिन यहां शाहरुख अपनी एक हरकत से सिंगर कैलाश खेर को सरप्राइज कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

दरअसल, हर साल की तरह ही इस बार भी अंबानी हाउस में बड़ा पंडाल लगाया गया है, जहां नेता से लेकर अभिनेता तक बप्पा के दर्शन करने पहुंच रहा है। शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पहुंचे, जहां कैलाश खेर मंच पर लाइव परफॉरमेंस दे रहे थे। उनके गाने के बीच में ही मंच पर शाहरुख खान कैलाश से मिलने पहुंच गए। ‘जवान’ की इस हरकत ने सिंगर को इमोशनल कर दिया।

कैलाश ने लिखा SRK के लिए लंबा नोट

इस खास पल का वीडियो शेयर करते हुए कैलाश ने X पर शाहरुख खान की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, “जब भी मिलते हैं बहुत सत्कार व आदर से मिलते हैं, मुम्बई कैलासा कॉन्सर्ट में अभिनेता @iamsrk का मंच पर आकर सभी @bandkailasa के सदस्यों को नमस्कार करना, दर्शाता है उनकी शिष्टता तथा विनम्रता। बहुत सारे फ़िल्मी लोग थे पर उनमें से शाहरुख़ ने विशेषत: मंच तक आकर उत्कृष्ट उदाहरण दिया.. कोई कुछ भी हो जाये/बन जाये, शिष्टता मनुष्य के व्यक्तित्व का दूरगामी प्रभाव छोड़ती है.. प्रसिद्धि / लोकप्रियता अस्थायी होती हैं।”

इसके आगे कैलाश ने लिखा है, “संगीत निर्देशक अनिरुद्ध ने जवान फ़िल्म में बैकग्राऊंड स्कोर में गाना हमारे न्यू यॉर्क जाने से पहले इसीलिए उसी रात गवाया कि शाहरुख़ भाईसाहब की प्रबल इच्छा थी कि हम ही गायें।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button