NEWS

कुली के आगे-पीछे घुमते हैं दो-दो गार्ड्स, सरकार ने इनकी सुरक्षा में लगाए हैं बॉडीगार्ड

समय टुडे डेस्क।

नेताओं और अधिकारियों को तो आपने बॉडीगार्ड के साथ घूमते जरूर देखा होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स से मिलवाएंगे जो काम तो कुली का करता है लेकिन दो-दो सुरक्षा गार्ड्स उसकी सिक्योरिटी में लगाए गए हैं। पटना जंक्शन पर लोगों का बोझ उठाने वाले इस कुली का नाम है धर्मा। वे बिहार के आरा के रहने वाले हैं। 1989 से धर्मा पटना जंक्शन पर कुली का काम करते हैं। पटना जंकशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर आप अगर सामान को ढोने के लिए कुली खोजेंगे और अगर किस्मत से आपको धर्मा नाम का कुली मिल गया तो समझिए की आपका सामान पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। धर्मा कुली अपने माथे पर आपका सामान लेकर चलता है तो उसके आगे पीछे हथियार से लैस दो-दो पुलिसकर्मी बॉडीगार्डड भी उसके साथ चलते हैं।

धर्मा कुली की कमाई हर दिन लगभग 500 रुपये के करीब होती है। ऐसे में वो दो-दो बॉडीगार्ड को कैसे मेंटेन कैसे करता है हर कोई इस बारे में जानना चाहता है। दरअसल पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को नरेंद्र मोदी की सभा में बम विस्फोट हुआ था, लेकिन गांधी मैदान में बम विस्फोट होने के कुछ देर पहले पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर भी एक बम फटा था। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की तब मौत हो गई थी। इस दौरान कुली धर्मा ने वहां से भाग रहे आतंकी इम्तियाज को दबोच लिया था। कमर में शक्तिशाली बम बांधे पकड़े गए उस आत्‍मघाती आतंकी से इधर पूछताछ चल ही रही थी कि गांधी मैदान में भी बम विस्फोट शुरू हो गया।

एनआईए की ओर से इस घटना में धर्मा कुली चश्मदीद गवाह बना था। वहीं घटना के बाद से ही धर्मा को बार बार आतंकियों से धमकी मिलते रहती। इसके बाद रेलवे की ओर से 2016 में जीआरपी के एक जवान को धर्मा का बॉडीगार्ड बनाया गया। जिसके बाद राज्य सरकार ने भी बिहार पुलिस के एक जवान को धर्मा का बॉडीगार्ड बना दिया। जिसके बाद से धर्मा के पास दो-दो बॉडीगार्ड हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button