Astrology

आज दिनाँक 02 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार का दैनिक राशिफल ………

मेष– साक्षात्कार में अपना अनुभव गिनाये, उत्तर देने में ना घबराए, शिक्षा क्षेत्र में प्रगति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-67

वृषभ– क्रिएटिव कार्यो में अड़चने दूर होंगी,अपने पैशन को बनाय रखें,अच्छे वेतन की नौकरी मिल सकती है।
भाग्य प्रतिशत-60

मिथुन– नर्वस सिस्टम का ध्यान रखें, कार्य का अधिक लोड ना लें,टूर करना पड़ेगा,थोड़ी कहासुनी बॉस से सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-50

कर्क– टेक्निकल एवं ऊर्जा सम्बन्धित क्षेत्र में उन्नति करेंगे, अपनी बात कह नहीं पाएंगे,मासिकधर्म सम्बन्धित समस्या का ध्यान रखें।
भाग्य प्रतिशत-62

सिंह– वक़ालत, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, सॉफ्टवेयर, ठेकेदारी क्षेत्र में उन्नति करेंगे, जीवन का रास्ता निकल आयेगा, वाणी में ओज रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-81

कन्या- कोई भी काम करे जिम्मेदारी से करें, स्त्री के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, मोटर फाइनेंस, फ्लेट डीलर, एडवर्टाइजिंग क्षेत्र में प्रगति करेंगे।
भाग्य प्रतिशत-62

तुला– अधिक रिस्क लेने से धन व्यय होगा, पिता को शारीरिक परेशानी रहेगी, पत्नि से अच्छा व्यवहार करें।
भाग्य प्रतिशत-49

वृश्चिक– वैवाहिक संबंधों में असंतुष्टि अनुभव होगी, विदेश में नौकरी के लिए वीजा मिल सकता है, गर्मी के रोग परेशान करेंगे।
भाग्य प्रतिशत- 56

धनु– रिश्ते आदि की बात चलेगी, तय होने मे समय लगेगा, चिंता बढेगी, किसी से पैसा लिया है तो उससे कहासुनी भी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-49

मकर- योजनाए बनाएंगे परंतु कार्य चलेगा नहीं, मन आशंकित रहेगा, दूसरे शहर जाने का विचार भी आयेगा।
भाग्य प्रतिशत-49

कुम्भ– नौकरी और रोजगार की प्रगति से असंतुष्ट नजर आयेंगे, प्रयासों का अनुकूल परीणाम नहीं मिल रहा है, लोग सिर्फ आश्वासन देंगे।
भाग्य प्रतिशत-49

मीन– परिवार का सहयोग मिलेगा, सेहत में सुधार होगा, रिश्तेदारों से बातचीत करेंगे,अविवाहित है तो रिश्ता आ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-79

~ अशनिका शर्मा ज्योतिर्विद्

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button