आपके सितारे— 03 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार का दैनिक राशिफल ……..
मेष-आश्रम या संबंधी के धार्मिक आयोजन में जा सकते है, व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्तम समय है मेडिकल जांच में कुछ असमान्य निकलेगा।
भाग्य प्रतिशत- 76
वृषभ– वास्तु, मशीनरी, आर्किटेक्ट कार्य मे है तो कार्य मिलेगा,किसी नये विषय की ओर आकर्षित होंगे, मित्रो के साथ कुछ सलाह मशविरा होगा।
भाग्य प्रतिशत-65
मिथुन– इनवेस्ट किया है तो उसका जायजा लेते रहे, किसी सरकारी कार्य में पेच फंसता दिख रहा है, पिता को नुकसान पहुंच सकता है।
भाग्य प्रतिशत-50
कर्क– कुछ बदलाव लाना चाहते है,प्रॉपर्टी कार्यों में परेशानी रहेगी, सरकारी कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, नशे से दूर रहे।
भाग्य प्रतिशत-60
सिंह– पिता से किन्ही बात पर असहमति सम्भव है, स्वयं कोई निजी कार्य करने की इच्छा रहेगी, लीवर, पित्त की परेशानी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-52
कन्या– वैवाहिक संबंधों में मतभेदों को लेकर बातचीत करेंगे,आपको स्वयं पहल करनी होगी, दूसरी संतान को कष्ट सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-55
तुला– माता को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जा सकते है, नए कार्य या विद्या को समझने में परेशानी आ सकती है, मन को एकाग्र करें।
भाग्य प्रतिशत-56
वृश्चिक– स्वास्थ्य जाँच करवा सकते है, प्रेम सम्बंध को निभाएंगे, प्रसूति एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ का कार्य उत्तम चलेगा, अच्छे कर्मों की ओर बढ़ेंगे।
भाग्य प्रतिशत-82
धनु– माँ की देखरेख करेगी, घरेलू कार्य में व्यस्तता रहेगी, अध्यापन का टेस्ट दिया था तो परीणाम पक्ष में आ सकता है।
भाग्य प्रतिशत-67
मकर– स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें, लोगों से सम्वाद स्थापित होंगे, कार्य की अधिकता के साथ जिम्मेदारी बढेगी।
भाग्य प्रतिशत-68
कुम्भ-कुटुंब की गतिविधि में हिस्सा लेंगे, धार्मिक कार्य सम्भव है, थोड़ा असहज अनुभव करेंगे, कारखाने, मशीनरी कार्य में उलझने रहेगी।
भाग्य प्रतिशत-59
मीन– शिक्षा का स्तर सुधारने पर जोर देंगे, संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होगी, परिवार में कोई बीमार हो सकता है।
भाग्य प्रतिशत-70
~ अशनिका शर्मा (ज्योतिर्विद् )