NEWS

‘कचरा प्रबंधन- से पर्यावरण संरक्षण’ प्रतियोगिता से शहरवासी होंगे जागरूक

दिव्या पाण्डेय

कानपुर नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंत्री 2 अक्टूबर के अवसर पर “स्वच्छ मिशन” टीम ने घर-घर कंपोस्ट बिन प्रतियोगिता को प्रारंभ किया और मिलकर संकल्प लिया, कि हम अपनी पृथ्वी माता के स्वास्थ्य के बारे में चिंतन करें और उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए कदम बढ़ाए। इसके लिए टीम एक प्रतियोगिता प्रारंभ करने जा रही हैं और सभी को इस प्रतियोगिता में जुड़ने के लिए आवाहन कर रहे हैं। क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की रेटिंग में सर्वश्रेष्ठ 10 शहरों में हमारे उत्तर प्रदेश का कोई भी महानगर शामिल नहीं हो पाया। इसका मुख्य कारण यही है कि अभी तक हमारे शहर में इस तरह की सोच ही नहीं विकसित हो पाई कि स्वच्छता जैसे गंभीर विषयों पर हम शहर वासियों के बीच प्रतिस्पर्धा पैदा कर पाए।

यकीन मानिए यह बहुत ही मजेदार प्रतियोगिता होने वाली है क्योंकि इस तरह की प्रतियोगिता पहले कभी किसी शहर में नहीं हुई है जिसका उद्देश्य हमारे प्रिय शहर वासियों को पर्यावरण के प्रति सजग करना है।
कचरा प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण को समझने के लिए शहरवासियों में जागरूकता पैदा करना। शहर को साफ सुथरा और प्रदूषण रहित बनाने के लिए शहरवासियों के सक्रिय और उत्साही भागीदारी को प्रोत्साहित करना।

इस प्रतियोगिता की
समाप्ति- *10 सितंबर 2024 जिसमे
प्रत्येक भागीदार को स्वच्छ मिशन द्वारा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जो संस्था सबसे ज्यादा घरों में कंपोस्ट बिन स्थापित कराएगी, उसे स्वच्छ मिशन की ओर से 2024 -2025 का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया जाएगा। और मां भगवती मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी की ओर से ₹2100 का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका नमिता कटियार, शुभम वर्मा, अलंकार श्रीवास्तव, अनुराधा सिंह, यामिनी बाजपाई, रेखा कनौजिया, अर्श पटेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button