‘अटल सेवा संस्थान’ के सदस्यों ने किया रक्तदान, कहा सेवा ही मनुष्य जीवन का धर्म है !
नरेश कुमार
झांसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अटल सेवा संस्थान अटल पार्क एवं रक्त केंद्र महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सहयोग से सेवा पखवाड़ा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं नेत्र परीक्षण शिविर एवम शार्प साइट नेत्र चिकित्सालय की ओर से गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा सीपरी बाजार में आयोजित किया गया।
इस मौके पर डॉक्टर अभिजात कुलश्रेष्ठ सहायक आचार्य राजकीय रक्त केंद्र ने कहा रक्तदान को महादान कहा गया है आपके रक्त का दान करने से जरूरतमंद लोगों को जीवन प्राप्त होता है रक्तदान से शरीर में नए सेल का निर्माण होता है इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। अटल सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह भुसारी ने कहा की रक्तदान के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा कर सकते हैं सेवा ही मनुष्य जीवन का धर्म है।
इस अवसर पर अटल सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा 16 यूनिट रक्तदान किया गया। जिनमे रघुवीर योगाचार्य, सारांश गिरधर, राजू मिश्रा, सुरजीत सिंह, भुसारी नरेंद्र साहू, आदेश पटेरिया, रवि कपूर, मनीष अग्रवाल, आकाश साहू, पंकज कुमार पाठक, श्रीमती ज्योति गोस्वामी, रवजोत मनीष अरोड़ा आदि ने रक्तदान किया।
इस मौके पर एन पी श्रीवास्तव, अजय सिंह राठौड़, महेश राय, शैली रस्तोगी, सुखलाल कुशवाहा, अभय कुमार, विनीत पाठक, ज्योति भदोरिया, निकिता कुशवाहा, भूपेंद्र सिंह यादव, पवनदीप सिंह, हर्षवीर सिंह, प्रियंका, ओमप्रकाश, नंदलाल आदि उपस्थित रहे।