आपके सितारे— 04 अक्तुबर 2023 दिन बुधवार का दैनिक राशिफल।
मेष-फ़ेसबुक से आरम्भ प्रेम संबंध प्रगाढ़ होगा, मार्केटिंग, विज्ञापन एजेंसी, में है तो अच्छे परीणाम मिलेंगे, लम्बे प्लान बनाएंगे।
भाग्य प्रतिशत-74
वृषभ-विदेश में है तो गैर धर्मी महिला से विवाह कर सकते है, आयात निर्यात व्यवसाय सुदृढ़ होगा, बड़े होटल में जॉब लगेगी।
भाग्य प्रतिशत-89
मिथुन- बड़े जल्दी प्लान बनाएंगे, बदल भी देंगे, स्थिर होकर सोचे दिशा तय करे, अधिक लाभ की उम्मीद रहेगी, कला,पेंटिंग, में रुझान रहेगा।
भाग्य प्रतिशत-54
कर्क– घर से बाहर जाने की इच्छा बढ़ रही है, ध्यान रखें व्यर्थ भ्रमण भी होगा, स्वयं की स्किल को सुधारे,अधिक स्वप्न ना देखे।
भाग्य प्रतिशत-49
सिंह- परिश्रम भरपूर करेंगे,आर्थिक परीणाम में बाधा रहेगी, किसी रिश्तेदार से मिलने जा सकते है, भगवान विष्णु के दर्शन करेंगे।
भाग्य प्रतिशत- 51
कन्या– सर्दी गर्मी से स्वास्थ्य प्रभावित सम्भव है, शांति चाहेंगे परंतु स्वयं जोड़ घटा में उलझे रहेंगे, कोई कार्य स्वीकृत होने में समय ले रहा है।
भाग्य प्रतिशत-50
तुला– पैसे को लेकर प्लान बनाएंगे, जरूरी खर्च करेंगे, पेट विकार की ओर ध्यान दे, नौकरी और व्यवसाय के लिए प्रयास बढ़ेंगे।
भाग्य प्रतिशत-60
वृश्चिक- सेल्स, डिस्ट्रीब्यूटर व्यवसाय में है तो अच्छे परीणाम मिलेंगे, वैवाहिक जीवन में तालमेल घटेगा, अलगाव भी सम्भव है।
भाग्य प्रतिशत-65
धनु– गर्भवती महिला अस्पताल में भर्ती हो सकती है, खुशी का मौका मिलेगा, किसी से बातचीत में नीरसता सम्भव है, अधिक प्रैक्टिकल ना रहे।
भाग्य प्रतिशत-67
मकर– घर के सुख के लिए प्रयास बढ़ेगा, बैंकिंग लॉ, कंपनी लॉ से जुड़े है तो प्रसिद्धि मिलेगी, घर में पेंट सीलन सही करें।
भाग्य प्रतिशत-69
कुम्भ– किसी से बातचीत बंद ना करे, लोगों से जुड़े, नकारात्मक भाव रहेगा, टेलिकॉम, टेलीविजन, हस्त कला क्षेत्र में उन्नति करेंगे, कोई भाषा, क्म्प्यूटर कोर्स सीख सकते है।
भाग्य प्रतिशत-78
मीन– रोग की तरफ ध्यान दे, वजन बढ़ सकता है, सरकारी शिक्षक की नौकरी मिल सकती है, बात कहते समय अधीर ना हो।
भाग्य प्रतिशत-58
~ अशनिका शर्मा ( ज्योतिर्विद )